शरीर पृथ्वी तथा अन्य महाभूतों (जैसे जल, अग्नि, वायु तथा आकाश) का मिश्रण है। जिसमे -
ज्ञानेन्द्रियाँ (पाँच), कर्मेन्द्रियाँ (पाँच), प्राण (पाँच), मन और बुद्धि - इन सभी सत्रह को सूक्ष्म या लिंग शरीर कहा जाता है।
शरीर के कुल तत्त्व -
मन, बुद्धि, अहंकार, आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी - ये आठ शरीर की प्रकृतियाँ हैं।
और इन आठ प्रकृतियों के पंद्रह रूप है जो है - कान, त्वचा, आँख, जीभ, नाक, मलोत्सर्जन, स्राव के अंग, हाथ, पैर, वाणी, शब्द, रूप, स्पर्श, रस और गंध ।
इसलिए तत्त्व तेईस हैं। अर्थात इन 23 तत्वों को बाद जो कुछ बचता है, वो चौबीसवाँ अव्यक्त (अविभेदित पदार्थ) तत्व और है जो इन सबमे प्रधान है।
The body is a mixture of earth and other Mahabhutas (such as water, fire, air, and sky). In which -
Sense organs (five), organs of action (five), Prana (five), mind, and intellect - all these seventeen are called subtle or linga body.
Total elements of the body -
Mind, intellect, ego, sky, air, fire, water, and earth - these eight are the natures of the body.
These eight natures have fifteen forms which are - ears, skin, eyes, tongue, nose, excretory organs, hands, feet, speech, sound, form, touch, taste, and smell.
Therefore there are twenty-three elements. That is, what remains after these 23 elements is the twenty-fourth unmanifested (undivided substance) element which is the main among all these.
Source - शारीरकोपनिषत् - Sariraka Upanishad of Krishna-Yajurveda
0 टिप्पणियाँ