To Get the Latest Updates, Do not forget to Subscribe to Us

हमारा शरीर कैसे बना हुआ है? Body Elements

शरीर किन तत्वों से बना है? 

  1. शरीर पृथ्वी तथा अन्य महाभूतों (जैसे जल, अग्नि, वायु तथा आकाश) का मिश्रण है। जो शरीर में कठोर है, वह पृथ्वी है
  2. जो शरीर में तरल है, वह जल है। 
  3. जो शरीर में गर्म है, वह अग्नि है।  
  4. जो शरीर में घूमता है, वह वायु है। 
  5. जो शरीर में छिद्रित है, वह आकाश है।

सार -

  1. हड्डी, त्वचा, नाड़ियाँ, नसें, बाल और मांस पृथ्वी के सार हैं। 
  2. मूत्र, कफ, रक्त, शुक्र और पसीना जल के सार हैं। 
  3. भूख, प्यास, आलस्य, मोह और मैथुन की इच्छा अग्नि के सार हैं।
  4. चलना, खुजलाना, स्थूल नेत्रों को खोलना और बंद करना आदि वायु के सार हैं। 
  5. इच्छा, क्रोध, लोभ, मोह और भय आकाश के सार हैं।
ज्ञानेन्द्रियाँ (पाँच), कर्मेन्द्रियाँ (पाँच), प्राण (पाँच), मन और बुद्धि - इन सभी सत्रह को सूक्ष्म या लिंग शरीर कहा जाता है। 

What elements is the body made of?

  1. The body is a mixture of earth and other mahabhutas (such as water, fire, air, and sky). What is hard in the body is earth.
  2. What is liquid in the body is water.
  3. What is hot in the body is fire.
  4. What moves in the body is air.
  5. What is perforated in the body is the sky.

Essences -

  1. Bone, skin, nerves, veins, hair and flesh are the essences of earth.
  2. Urine, phlegm, blood, semen and flowers are the essences of water.
  3. Hunger, thirst, laziness, attachment and desire for dharma are the essences of fire.
  4. Travelling, scratching, opening and closing of gross organs etc. are the essences of air.
  5. Desire, anger, greed, attachment and fear are the essences of sky.
The sense organs (five), the motor organs (five), the vital airs (five), the mind and the intellect – all these seventeen are called the subtle or linga body.
शरीर किन तत्वों से बना है? What elements is the body made of?



Source - शारीरकोपनिषत् - Sariraka Upanishad of Krishna-Yajurveda

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इसी प्रकार से आपको अन्य नैतिक शिक्षा के प्रश्न की लिस्ट - Naitik Shiksha Ke Prashn List यहाँ से मिल जाएगी।