शरीर किन तत्वों से बना है?
- शरीर पृथ्वी तथा अन्य महाभूतों (जैसे जल, अग्नि, वायु तथा आकाश) का मिश्रण है। जो शरीर में कठोर है, वह पृथ्वी है
- जो शरीर में तरल है, वह जल है।
- जो शरीर में गर्म है, वह अग्नि है।
- जो शरीर में घूमता है, वह वायु है।
- जो शरीर में छिद्रित है, वह आकाश है।
सार -
- हड्डी, त्वचा, नाड़ियाँ, नसें, बाल और मांस पृथ्वी के सार हैं।
- मूत्र, कफ, रक्त, शुक्र और पसीना जल के सार हैं।
- भूख, प्यास, आलस्य, मोह और मैथुन की इच्छा अग्नि के सार हैं।
- चलना, खुजलाना, स्थूल नेत्रों को खोलना और बंद करना आदि वायु के सार हैं।
- इच्छा, क्रोध, लोभ, मोह और भय आकाश के सार हैं।
ज्ञानेन्द्रियाँ (पाँच), कर्मेन्द्रियाँ (पाँच), प्राण (पाँच), मन और बुद्धि - इन सभी सत्रह को सूक्ष्म या लिंग शरीर कहा जाता है।
What elements is the body made of?
- The body is a mixture of earth and other mahabhutas (such as water, fire, air, and sky). What is hard in the body is earth.
- What is liquid in the body is water.
- What is hot in the body is fire.
- What moves in the body is air.
- What is perforated in the body is the sky.
Essences -
- Bone, skin, nerves, veins, hair and flesh are the essences of earth.
- Urine, phlegm, blood, semen and flowers are the essences of water.
- Hunger, thirst, laziness, attachment and desire for dharma are the essences of fire.
- Travelling, scratching, opening and closing of gross organs etc. are the essences of air.
- Desire, anger, greed, attachment and fear are the essences of sky.
The sense organs (five), the motor organs (five), the vital airs (five), the mind and the intellect – all these seventeen are called the subtle or linga body.
Source - शारीरकोपनिषत् - Sariraka Upanishad of Krishna-Yajurveda
0 टिप्पणियाँ